कर्नाटक में कांग्रेस ने सरकार गठन की कवायद शुरू कर दी है। बेंगलुरु में रविवार शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें फैसला लिया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मुख्यमंत्री का नाम तय करेंगे। इस बीच, लगातार डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के दिल्ली जाने की खबर आ रही है। अब कांग्रेस नेता और विधायक दल की बैठक के केंद्रीय पर्यवेक्षक सुशील कुमार शिंदे ने साफ कर दिया है कि अगर जरूरत पड़ी तो दोनों को दिल्ली बुलाया जाएगा। शिंदे ने कहा कि कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ पर्यवेक्षक दिल्ली जाएंगे। इस दौरान ने उन्होंने रिपोर्ट के बारे में कुछ नहीं बताया। उन्होंने कहा हमारी रिपोर्ट गुप्त है। इसके बारे में केवल पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ही खुलासा कर सकते हैं। बता दें, यह रिपोर्ट कांग्रेस विधायक दल की बैठक में प्राप्त फीडबैक के आधार पर बनाई गई है।