हमें उत्तराखंड बनने का बहुत फायदा हुआ। जितनी तरक्की हमने 22 साल में की, शायद यूपी का हिस्सा होते तो 60 से 70 साल में भी इतना विकास नहीं कर पाते। यह कहना है मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु का। डॉ. संधु मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में आयोजित सशक्त उत्तराखंड @ 25 चिंतन शिविर में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि उन्हें यूपी में नौ साल काम करने का अवसर मिला। उस दौरान वे यूएसनगर और हरिद्वार के डीएम रहे। तब उन्होंने देखा कि यूपी का हिस्सा रहते हुए यहां की क्या परिस्थितियां थीं। उत्तरप्रदेश के मुकाबले उत्तराखंड बहुत पीछे था, लेकिन आज कई पैरामीटर में उत्तराखंड टॉप टेन में आ चुका है।