सुबह 11 बजे तक 21.55 फीसदी मतदान

आज यूपी के रण का अंतिम चरण है। इस चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग जारी है। चंदौली की चकिया विधानसभा, सोनभद्र की राबर्ट्सगंज और दुद्घी विधानसभा नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यहां सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही वोट डाले जाएंगे। बाकी 51 सीटों पर शाम छह बजे तक मतदान होगा। सुबह नौ बजे तक 54 सीटों पर 8.58 फीसदी मतदान हुआ है।

मऊ में 11 बजे तक सबसे अधिक वोटिंग

सातवें चरण का मतदान जारी है और सुबह 11 बजे तक नौ जिलों में कुल 21.55 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। नीचे पढ़ें जिलेवार मतदान प्रतिशत…
आजमगढ़- 20.06 प्रतिशत
भदोही-  22.26 प्रतिशत
चंदौली- 23.51 प्रतिशत
गाजीपुर- 20.05 प्रतिशत
जौनपुर- 21.83 प्रतिशत
मऊ- 24.69 प्रतिशत
मिर्जापुर- 23.46 प्रतिशत
सोनभद्र- 19.45 प्रतिशत
वाराणसी- 21.19 प्रतिशत
कुल – 21.55 प्रतिशत

वाराणसी डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि विधानसभा कैंटोनमेंट के बूथ संख्या 243 से 246 पर रणवीर संस्कृत विद्यालय कमच्छा पर तैनात सीपीएमएफ प्रभारी चमन लाल (सब इंस्पेक्टर आइटीबीपी) को हटा दिया गया है। डीएम ने बताया कि निर्वाचन के दौरान चमन लाल द्वारा सभी पोलिंग एजेंट की वोटर लिस्ट को फेंकवा दिये जाने, इनके द्वारा उम्मीदवार को मतदान कक्ष में जाने से रोके जाने तथा इनको जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा नियमों की जानकारी दिए जाने पर यह कहा जाना कि मैं 6 चरणों का चुनाव करा कर आया हूं, मुझे नियमों की पूरी जानकारी है साथ ही मतदान केंद्र पर इनके ड्यूटी करने से वहां की व्यवस्था बिगाड़ी गई। उन्हें कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन किए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से हटा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *