प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ में जिस पोशाक को पहनकर पूजा करते नजर आए वह हिमाचल के चंबा की महिला द्वारा हाथों से तैयार की गई है। बीते दिनों हिमाचल प्रदेश दौरे के दौरान महिला ने प्रधानमंत्री को चोला-डोरा पोशाक उपहार दी थी। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वादा किया था कि जब किसी महत्वपूर्ण स्थान पर जाएंगे तो इस परिधान को पहनेंगे। पुरुषों द्वारा पहनी जानी वाली कुल्लू टोपी भी बहुत प्रसिद्ध है। इस टोपी को भी लोग काफी पसंद करते हैं। जिस भी व्यक्ति के सिर पर यह टोपी नजर आती है सीधा हिमाचल की याद आ जाती है।