01 से पांच जून के बीच हरिद्वार-सहारनपुर- मुरादाबाद रूट पर 10 ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

जून के पहले सप्ताह में ट्रेन से कहीं आने या जाने का कार्यक्रम है तो इसे फिलहाल टालना उचित होगा। वजह है कि सहारनपुर से मुरादाबाद ट्रैक पर विभाग को पुलों की मरम्मत का कार्य करना है। काम के लिए विभाग ने इस रूट की कई सवारी गाड़ियों का संचालन को पांच जून तक के लिए निरस्त कर दिया है।

मुरादाबाद सहारनपुर रेलवे ट्रैक पर बुंदकी नगीना स्टेशन के आसपास रेलवे के कई पुल हैं। काफी पुराने होने के कारण विभाग को पुल संख्या 1202, 1211, 1216 व 1219 की मरम्मत करनी है। मरम्मत के लिए विभाग ने इस रूट पर एक से पांच जून तक के लिए मेगा ब्लॉक लिया है।

इस अवधि में मुरादाबाद, सहारनपुर और मुरादाबाद, देहरादून के बीच आने जाने वाली कुल दस सवारी गाड़ियों का संचालन रद किया गया है। प्रयागराज से योगनगरी ऋषिकेश के बीच चलने वाली 14229 अप ट्रेन का संचालन एक, दो, पांच व छह जून को बंद किया गया है।

वापसी में 14230 योगनगरी से प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन एक जून को नहीं चलेगी। देहरादून, काठगोदाम, देहरादून के बीच 12091 व 12092 एक्सप्रेस 1 व 5 जून को नहीं चलेगी। प्रयागराज से सहारनपुर 14511 अप एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 2 व 6 जून को निरस्त रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *