कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को जानकारी दी कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्हें बुखार और सर्दी जैसे लक्षण थे। उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से जरूरी सावधानी बरतने की अपील की है।
मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला कोरोना संक्रमित हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पिछले 24 घंटों के दौरान उनके संपर्क में आए लोगों से जांच कराने तथा जरूरी सावधानियां बरतने की अपील भी की है। साथ ही वे होम आइसोलेट हो गए हैं।