मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे एक महिला के बाल काटते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वे महिला के बालों को पहले संवार रहे हैं और फिर कह रहे कि यह सूखे हैं। इतना कहते ही उन्होंने महिला के बालों में थूक दिए और कहा कि इस थूक में जान है। जावेद हबीब का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया, लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं।
इस वीडियो को कई यूजर्स ने ट्विटर पर शेयर किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना मुजफ्फरनगर की है। यहां एक हेयर केयर शो का आयोजन किया गया था, इसी सेमिनार में जावेद हबीब बालों की केयर करने का प्रशिक्षण देते हुए मंच पर एक महिला के बालों की कटिंग कर रहे थे। इस दौरान जावेद हबीब ने महिला के बाल संवारते हुए कहा कि यह सूखे हैं, इतना कहते ही उन्होंने महिला के बालों पर थूक दिया।
इतना ही नहीं थूकने के बाद उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस थूक में जान है। इसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। उधर उस महिला का बयान भी इस पूरे मामले पर आया है। दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का नाम पूजा गुप्ता है और वह बागपत में ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। उन्होंने कहा कि हमें बुलाया गया था कि वहां केमिकल मेकअप सिखाया जाएगा और जावेद हबीब से मिलने को मौका मिलेगा।