बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को अहमदाबाद के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला और कहा कि राज्य के लोग सुनते सबकी हैं, लेकिन जो सच है उसे स्वीकार करना उनका स्वभाव है। कांग्रेस नेता खेड़ा ने यहां मीडिया से कहा, ‘‘ किसी भी व्यक्ति की वोट की कीमत उतनी ही होती है जितनी प्रधानमंत्री के वोट की होती है। प्रधानमंत्री वोट करने के लिए निकलते हैं तो ढाई घंटे का रोड शो करते हैं। चुनाव आयोग की क्या मजबूरियां हैं कि उसे कुछ सुनाई और दिखाई नहीं देता।” उन्होंने दावा किया, ‘‘बड़ा अफसोस होता है कि चुनाव आयोग आंख मूंदकर बैठा हुआ है। यह आचार संहिता का उल्लंघन का मामला है। ऐसा लगातार किया जा रहा है। हमें उम्मीद थी कि चुनाव आयोग कोई संज्ञान लेगा। लेकिन चुनाव आयोग डरा हुआ है।खेड़ा ने आरोप लगाया, ‘‘लोकतंत्र की दिनदहाड़े हत्या हो रही है और इसमें प्रधानमंत्री शामिल हैं।” उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की चुप्पी को माफ नहीं किया जा सकता। एक सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘रोडशो वाले मामले पर हम चर्चा कर रहे हैं। हम इसे बड़े स्तर पर उठाएंगे। हम देखेंगे कि क्या कानूनी कदम उठाए जा सकते हैं।” खेड़ा ने कहा कि अगर इस तरह के चुनाव प्रचार का सीधा प्रसारण चैनलों पर होता है तो इसका खर्च संबंधित पार्टी के खाते में जोड़ा जाना चाहिए।