‘खाना प्रतियोगिता’ में पुलिस के इस जवान ने खाई 60 पूड़ियां, रिकॉर्ड बनाकर जीता इनाम

कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनकी डाइट बहुत ज्यादा होती है, कई बार वो एक बार में इतना खाना खा लेते हैं कि लोग सिर्फ इतना सोच सकते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से सामने आया है जहां उत्तर प्रदेश के एक पुलिस जवान ने एक बार में साठ पूड़ियां खाने का रिकॉर्ड बनाया है। यह सब तब हुआ जब पुलिस द्वारा आयोजित ‘बड़ा खाना प्रतियोगिता’ में उसने यह कारनामा कर दिखाया।

दरअसल, उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में ‘पूड़ी खाऊ’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता का नाम ‘बड़ा खाना’ रखा गया था। जिसमें प्रशिक्षु आरक्षियों के साथ बड़ा खाना प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें एसपी संतोष कुमार मिश्र ने खुद आरक्षियों को भोजन परोसा और साथ में खाना खाया।

इसी दौरान प्रतियोगिता में पीएसी के दीवान ऋषिकेश राय ने अपना ही पुराना रिकार्ड तोड़ा और 60 पूड़ी खाकर नया रिकार्ड बना डाला है। इससे पहले उन्होंने 51 पूड़ी खाकर पहला स्थान हासिल किया था। इस प्रतियोगिता के बाद पुलिस अधीक्षक ने उन्हें एक हजार रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उन्हें विजेता घोषित किया।

इसी प्रतियोगिता में 48 पूड़ी के साथ दूसरे स्थान हासिल करने वाले प्रशिक्षु आरक्षी अमित कुमार को भी नकद पुरस्कार से सम्मानित किया है। इस प्रतियोगिता के बारे में गोंडा पुलिस ने एक ट्वीट भी किया है। इस ट्वीट के साथ प्रतियोगिता की कुछ तस्वीरें भी शेयर की गई हैं जिसमें दिख रहा है कि तमाम पुलिस कर्मी इसमें भाग ले रहे हैं और लाइन से बैठे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *