पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और मुनस्यारी-कपकोट में बर्फबारी

कुमाऊं के पहाड़ी इलाकों में गुरुवार को कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। ऊंचाई वाले क्षेत्र मुनस्यारी और कपकोट में जमकर बर्फबारी हुई है। मुनस्यारी के कालामुनि, खलिया के साथ दारमा, व्यास घाटी के गांवों तो कपकोट के ऊंचाई वाले क्षेत्र कीमू, खातीगांव, मलखाडुंगर्चा, तीख, डौला, बदियाकोट गांवों में बर्फबारी हुई। पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्र से सटे इलाकों में बुधवार रात जमकर बारिश-बर्फबारी हुई। पिछले 24 घंटे में धारचूला में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई। यहां 25 मिमी से अधिक बारिश हुई है। बेरीनाग में 22 मिमी बारिश हुई है। जिला मुख्यालय व उससे सटे इलाकों में 16.50 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है।

मुनस्यारी के कालामुनी में 6 व बलाती में भी 6 इंच के करीब हिमपात हुआ है। खलिया में एक फीट और मिलम में 2 फीट बर्फबारी हुई है। गुंजी में 3 फीट से अधिक हिमपात हुआ है। कुटी, नाभी, गर्ब्यांग में भी 3 से 4 फीट तक हिमपात हुआ है। सीमांत क्षेत्र के लास्पा गांव में दो फीट से अधिक हिमपात हुआ है।  बागेश्वर जिले में बुधवार रात बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी रहा। बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र में कीमू, खातीगांव, मलखाडुंगर्चा, तीख, डौला, बदियाकोट समेत कई गांवों में बर्फबारी हुई। गुरुवार सुबह बारिश तो थम गई, लेकिन घाटी वाले क्षेत्र कोहरे की चपेट में आ गए। दोपहर बारह बजे तक सूर्य के दर्शन नहीं हो पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *